sukanya samriddhi yojana सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹ 500 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा

sukanya samriddhi yojana अगर आपके घर में भी बेटी जन्म ली है तो आपको बता दें कि केंद्र सरकार के द्वारा बहुत सारे ऐसे योजनाएं चलाई जा रही है जिससे आपको उन बच्चियों को आगे के पढ़ाई के साथ साथ शादी विवाह तक का आपको टेंशन से मुक्त कर देगा जी हां ऐसी योजनाएं में से एक योजना है जो केंद्र सरकार के माध्यम से चलाई जा रही है

इस योजना का नाम है सुकन्या योजना इस योजना के तहत आप बहुत ही कम रुपए का निवेश करेंगे और आपको बता दें कि इस योजना के तहत बालिकाओं को 21 वर्ष पूरा होते 18 लाख का लाभ मिलेगा जिससे आप उचित शिक्षा भी प्रदान कर सकते हैं

और इसमें सहयोग मिलेगा था कि आपको बता दें कि शादी विवाह में भी आप इस पैसा का उपयोग कर सकते हैं यह योजना खासतौर पर गरीब और कम आय वर्ग वाले लोगों के लिए है जहां एक तरफ प्रधानमंत्री जी का एक नारा है बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ इसी पर आधारित यह योजना केंद्र सरकार के माध्यम से चलाई जा रही है और आपको बता दें कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आप बहुत ही कम पैसा का निवेश करने के बाद आपको बता दें कि इससे आप अपनी बेटी को उच्च शिक्षा के साथ-साथ शादी विवाह में भी इस पैसा का उपयोग आप कर सकते हैं

ये भी पढ़े :-  aadhar card link with mobile number, 2023! सिर्फ 5 मिनट मे

sukanya samriddhi yojana

और आपको बता दें कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य है बेटियों का उज्जवल भविष्य बनाना आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानंगे कि सुकन्या योजना में 14 या 15 वर्ष तक ₹ 500 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा. और 2023 में ब्याज दर क्या है.चलियें जानते है.

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि केंद्र सरकार ने 22 जनवरी, 2015 को ही सुकन्या समृद्धि योजना का शुरुआत किया गया था और इस योजना का मुख्य उद्देश्य है बेटियों को आगे की पढ़ाई को जारी रखना साथ ही उनके उज्जवल भविष्य के लिए आप सुकन्या समृद्धि योजना में भाग ले सकते हैं

और आपको बता दें कि आप अपनी बेटी का खाता बहुत ही कम पैसे में खुलवा सकते हैं यानी ₹250 में आप खाता खुलवा सकते हैं और खाता खुलवाने के साथ-साथ आप सुकन्या समृद्धि योजना में आप हिस्सा ले सकते हैं जो छोटी-छोटी बचत के जरिये बच्ची की शादी या उच्च शिक्षा के लिए रकम जमा करना चाहते हैं।

सरकार SSY पर 8 % फीसदी सालाना ब्याज दर 2023 के बजट पर दे रही है जो कि पहले 7.6 % ब्याज दर था.

सुकन्या समृद्धि योजना: सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक 500 जमा करने पर कितना मिलेगा

भारत सरकार ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के अंतर्गत बेटियों के उज्जवल भविष्य को देखते हुए इस योजना का शुरुआत किया गया आपको बता दें कि अगर आपके भी घर में कोई भी छोटी बेटी ऐसे हैं

जिसका उम्र 10 वर्ष से कम है तो आप उन सभी छोटी बेटियों का सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवा करके और इसमें आप निवेश कर सकते हैं तो उसे 7.6% का ब्याज मिलेगा और 15 सालो तक मनी जमा करनी होती है इसमें कम से कम 250 रुपये हर महीने और सालाना 1.50 लाख रुपए निवेश किए जा सकते हैं. जिसमे आप 21 साल बाद रूपया ब्याज सहित निकाल सकते है .

ये भी पढ़े :-  LPG Subsidy New 2023 : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ी राहत, केंद्र सरकार ने एलपीजी सब्सिडी का किया ऐलान

आप बेटी के जितने कम उम्र होने पर खातें में रूपया जमा करेंगे. बेटी के उतनी ही जल्दी योग्य रकम को इस्तेमाल कर पायंगे. यदि आप अपने बेटी के जन्म के तुरंत बाद SSy खाता में रूपया डालेंगे तो आपके बेटी के 21 वर्ष होने तक बहुत रूपया इकठ्ठा हो जाएगा

जिससे बेटी उच्च शिक्षा पा पाएगी. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि 500,1000, 2000, 3000 या 5000 रुपए, कितने मासिक निवेश पर आपको कितना मुनाफा होगा.

सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹ 500 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा

आपको बता दे कि 14 वर्ष के बजाय आप 15 वर्ष तक ₹ 500 जमा करेंगे ssy कैलकुलेटर के मुताबिक

1 साल कुल धनराशि जमा हो जाएगी – 6000 रुपए

15 सालों में जमा धनराशि – 90 हजार रुपए, लेकिन 15 साल खाता मेच्योर नही होता तो उसके लिए 6 साल इन्तार करना पड़ता है

जो 6 वर्ष बाद 21 साल तक जमा रहने पर ब्याज सहित – 82303 रुपए 8 % ब्याज दर से.

21 साल बाद जमा पैसा +कुल ब्याज को जोड़कर पैसा वापस मिलेगा- 179724 रुपए

एकाउंट के मेंच्योरिटी पूरे होने पर बेटी को टोटल 2 लाख 69 हजार 724 रुपयें तक की धनराशी मिलेगी.

इस तरह आप अपनी बेटी के पढाई और शादी के लिए एक अच्छी धनराशि इकठ्ठा कर सकते है.

नोट – यदि अर्जेंट है तो, सुकन्या समृद्धि योजना खाते से 18 साल की उम्र के बाद बच्चे की उच्च शिक्षा के लिए खर्च के मामले में 50 फीसदी तक रकम निकाली जा सकती है. सुकन्या समृद्धि योजना खाता बच्ची के माता-पिता या कानूनी अभिभावक द्वारा गर्ल चाइल्ड के नाम से उसके 10 साल की उम्र से पहले खोला जा सकता है। ssy का खाता आप किसी भी पोस्ट ऑफिस या सरकारी बैंक में खुलवा सकते है.

ये भी पढ़े :-  PM Jan Dhan Yojana Account 2023: जनधन खाताधारकों के खाते में आयेंगे अब प्रत्येक महीने 10 हजार, यहां से देखे

FAQ –
sukanya yojna क्या है? कैसे इसका फायदा उठा सकते हैं

जिन अभिभावक की बेटी की उम्र 10 वर्ष से कम है वह ssy अकाउंट खुलवा सकते है. और माता -पिता किसी भी सरकारी पद पर कार्यरत न होना चाहियें.

सुकन्या खाता खुलवाने में कौन सा दस्तावेज लगता है?

बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र, ssy खाता खुलवाने का फॉर्म, अभिभावक का पहचान पत्र, पण कार्ड, राशन कार्ड इत्यादि.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *