T20 World Cup 2022: कौन सी टीमें जा सकती हैं सेमीफाइनल में? क्या कह रहा है प्वाइंट्स टेबल का गणित?
ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड के लिए फिलहाल आसान है राह
ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड के अलावा अन्य पांच टीमों को एक-एक हार मिल चुकी है और ऐसे में इन सभी टीमों पर दबाव काफी अधिक है. दो मैचों में 3 प्वाइंट हासिल कर चुकी न्यूजीलैंड के लिए सेमीफाइनल में जाना थोड़ा आसान दिख रहा है. इसके लिए न्यूजीलैंड को अगले चार में से तीन मुकाबले जीतने होंगे. जिन टीमों को एक-एक हार मिल चुकी है उनके लिए सेमीफाइनल की राह थोड़ी कठिन होगी. इन सभी टीमों को अपने चारों मुकाबले जीतने होंगे.
ग्रुप-2 से भारत को हो सकती है आसानी

ग्रुप-2 से भारत के लिए सेमीफाइनल की राह फिलहाल तो काफी आसान दिख रही है. सेमीफाइनल में जाने के लिए भारत को अपने चार में से तीन मुकाबले जीतने होंगे और इसके बाद उनका सेमीफाइनल में जाना लगभग तय हो जाएगा. पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के लिए सेमीफाइनल की राह कठिन है. पाकिस्तान को एक हार मिली है तो वहीं दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला बारिश से धुल गया था. पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मैच में जो टीम जीतेगी उसके लिए सेमीफाइनल की राह थोड़ी आसान रहेगी.
Bank Close Today: भारत के चर्चित बैंक आज 12 बजे हो जायेंगे बंद जाने क्या होगा पैसा का।।
Lpg Petrol Diesel : पूरे भारत मे नए दाम जारी पेट्रोल डीजल एलपीजी गैस का , जाने सभी शहर का रेट।।