Sone Ka Bhav : जैसे कि हम सभी इस साल का धनतेरस और दिवाली के पर्व मना चुके हैं। आपको बताते चलें धनतेरस, दिवाली से लेकर आज तक सोने और चांदी की कीमत में गिरावट का दौर जारी है। आपको बता दें कि सोना के दामों के लगातार गिरावट होते-होते 29000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया है। ऐसे में शादी-विवाह के सीजन के शुरू होने से पहले आप भी सोना और चांदी खरीदना चाहते हैं तो आपके पास इसके लिए बेहत ही शानदार मौका है। आपको बताते चलें, आज सोना 278 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हुआ है, वहीं चांदी 377 रुपये प्रति किलो की दर से गिरी है।
इस गिरावट के बाद अब सोना 50300 रुपये और चांदी 57000 रुपये के करीब बिक रही है। वहीं फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई से 5900 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी करीब 23000 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रही है।
IBJA पर सोना और चांदी का हाल
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के मुताबिक इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन यानी आज मंगलवार को सोना 201 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर अब 50301 रुपये प्रति दस ग्राम के अनुसार बिक रही है। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना 277 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 50502 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
वहीं आज बात करें चांदी के भाव की तो चांदी 377 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता होकर 57042 रुपये प्रति किलो के मुताबिक बिक रही है। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को चांदी 221 रुपये सस्ता होकर 57419 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी। Sone Ka Bhav
MCX पर सोने-चांदी के रेट
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) से उलट मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी आज सोना तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर आज सोना 20 रुपये की दर से महंगा होकर 50,250 रुपये के स्तर पर है। जबकि चांदी 130 रुपये की गिरावट के साथ 57,350 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रही है।
ऑलटाइम हाई से सोना 5900 और चांदी 23000 रुपये मिल रहा है सस्ता
फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5899 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 22938 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है। ऐसे में जो लोग सोना या फिर चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं, उनके लिए खरीदारी का यह अच्छा मौका साबित हो सकता है।