जी हाँ दोस्तों जैसा की आप सबको पता होगा इस समय छुट्टी का मौहाल चल रहा है। छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी कौन सा कॉलेज कब बंद हो जाय इसके बारे में किसी को भी नहीं पता होता और हमारी टीम अपने दर्शको के लिए इस मुद्दे पर लगातार काम कर रही तो मिली लेटेस्ट अपडेट के अनुसार यहां हम एक बार फिर स्कूली छात्रों के लिए गुड न्यूज लेकर हाजिर हो चुकी हैं।
यहां स्कूली छात्रों के लिए एक बार फिर से अवकाश की घोषणा किया गया है। दरअसल यहां स्कूलों के छात्रों के लिए अवकाश के आदेश जारी किए जाने के साथ ही उन्हें लंबी वेकेशन का भी फायदा मिलने वाला है। एक से बारहवीं कक्षा तक के लिए स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी कर दिया गया हैं।
इतने दिन रहेगा अवकाश –
दरअसल उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक बार फिर से स्कूलों में वेकेशन का ऐलान कर दिया गया हैं। जिले में 1 से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों को 15 और 16 मार्च को बंद रखने के आदेश जारी कर दिया गया हैं। यह छुट्टियां बेसिक एजुकेशन समेत सीबीएसई, आईसीएसई, संस्कृत बोर्ड,मदरसा बोर्ड आदि सभी बोर्डों के स्कूलों पर प्रभावी होने वाला है।
आदेश जारी करते हुए डीआईओएस युवराज सिंह ने कहा कि 15 और 16 मार्च को जिले में राधा स्वामी सत्संग व्यास का समागम है। इस समागम में लाखों लोगों की भीड़ आने की भी आशंका या संभावना जताई जा रही है। वहीं15 और 16 मार्च को होने वाले राधा स्वामी व्यास के समागम को देखते हुए सुविधाजनक आवागमन के लिए अवकाश घोषित किया जा चूका है।
Instructions issued for board examinees-(बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए निर्देश जारी)
ऐसे में प्रदेश के जिले में 15 और 16 मार्च को दो दिनों तक सभी 1से 12वीं कक्षा के विद्यालय में हॉलिडे घोषित कर दिया गया है। हालांकि जिन क्लासों की बोर्ड परीक्षाएं चल रही है, वह अपने तय समय और निर्धारित दिन पर संचालित रहने वाली है।
Preparations for the program are in full swing(कार्यक्रम की तैयारियां ज़ोरों शोरों पर)
इसके साथ ही आपको बता दे राधा स्वामी सत्संग व्यास समागम में एकत्रित होने वाली भीड़ के लिए प्रशासन तैनात हो चूका है। सभी तरह की तैयारियां जोर पकड़ चुकी हैं। वहीं लोगों की सिक्योरिटी को मद्देनजर रखते हुए। बढ़ती भीड़ के दौरान किसी बच्चे को हानि ना हो या फिर आवागमन सुविधा बाधित होने की वजह से स्कूल बसों के संचालन में भी काफी समस्या होने की आशंका है। जिसको देखते हुए इन दो दिवसीय अवकाश की घोषणा किया जा चूका है।
You will get the benefit of a long vacation(मिलेगा लम्बे वेकेशन का फायदा)
आपको बता दे 15 और 16 मार्च को हॉलिडे होने की कंडीशन में 17 मार्च को स्कूल का संचालन पुनः अपने निर्धारित समय पर ही होने वाला है। वहीं 18 मार्च को शनिवार होने की कंडीशन में विद्यालयों में अवकाश होने वाला है। जबकि 19 मार्च को रविवार होने की कंडीशन में स्कूल बंद रहने वाले है। ऐसे में बच्चों को लंबी छुट्टी का लाभ मिलना लाज़मी हो गया है।
टेलीग्राम ग्रुप अवश्य ज्वाइन करे –
जी हाँ दोस्तों अगर आप सब चाहते है की इस प्रकार छुट्टी की सारी अपडेट आपको सबसे पहले मिले तो आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है हम आपको छुट्टी की अपडेट के साथ साथ सरकारी योजना सारी अपडेट सबसे तेज देंगे।