SBI E Mudra Loan Online Apply 2022: किसी कारण वश आपको 50 हजार रुपये तक कि जरूरत पड़ गई और उस समय आपकी मदद करने के लिए कोई आगे नहीं आ रहा है तो घबराएं मत क्योंकि एसबीआई बैंक दे रही मात्र 5 मिनट में 50 हजार रुपये तक का इंस्टेंट लोन, कैसे आप उस समय में जल्द से जल्द लोन लें सकेंगे इसकी सम्पूर्ण जानकारी हम आपको इस पोस्ट के अंत तक बताने वाले है। इसलिए आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
आपको बतातें चलें कि, एसबीआई बैंक से इंस्टेंट लोन लेने के लिए आपका खाता एसबीआई बैंक में खुला हुआ रहना चाहिए। इसके साथ-साथ आपके बैंक एकाउंट से आधार कार्ड और मोबाइल नंबर का जुड़ा रहना बेहद जरूरी हैं। ताकि ओटीपी का सत्यापन कर सकें। इसके अलावा, बता दें कि इसी पोस्ट के अंत में हम आपको एक क्विक व डायरेक्ट लिंक प्रदान करेंगे जिस लिंक कि मदद से आप इसका पूरा-पूरा लाभ उठा सकते हैं।
SBI E Mudra Loan Online Apply 2022 – Highlights
Name of the Bank | State Bank of India ( SBI ) |
Name Of Post | SBI E Mudra Loan Apply Online |
Type of Article | Latest Update |
Subject of Article | एसबीआई बैंक से लोन कैसे लें |
Mode | Online |
Loan of Amount? | 50,000 Rs Instant |
Requirement? | Bank Account Open In SBI |
Official Website | sbi.co.in |
SBI Mudra Loan Online Apply 2022
स्वागत करते हैं आज कि इस पोस्ट उन सभी खाता धारक का जो खाता धारक एसबीआई बैंक में अपना खाता खुलवा चुके हैं। क्योंकि आज का हमारा यह पोस्ट आप ही लोगों के लिए हैं। आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप मात्र कुछ ही मिनटों में एसबीआई बैंक से लोन ले सकते हैं? जिसकी आवेदन कि प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं। जिसकी सम्पूर्ण जानकारी हम आपको इस पोस्ट के अंत तक बताने वाले हैं। कृपया आप इस पोस्ट को पढ़ना जारी रखें।
आपके जानकारी के लिए बतातें चलें कि एसबीआई बैंक से लोन लेने के लिए आपको ऑनलाइन माध्यम ही अपनाना चाहिए। क्योंकि आप ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे बिना किसी परेशानी के मात्र कुछ ही मिनटों में इंस्टेंट लोन पा सकते हैं। जिसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है इसकी सम्पूर्ण जानकारी नीचे के पैराग्राफ़ में बताया गया है।
इसके अलावा, बता दें कि इस पोस्ट के अंत में हम आपको एक क्विक व डायरेक्ट लिंक प्रदान करेंगे जिस लिंक कि मदद से आप इसका पूरा-पूरा लाभ उठा सकते हैं।
How to Apply Online SBI Mudra Loan 2022 – ऐसे करें लोन के लिए आवेदन?
जो भी ग्राहक एसबीआई में अपना खाता खुलवा चुके हैं वह अगर इंस्टेंट लोन लेना चाहते हैं तो पीएम मुद्रा लोन के तहत आप लोन लें सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।
स्टेप्स…
Step-1. SBI E Mudra Loan Online Apply 2022 के तहत आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर जाना होगा।
Step-2. होम – पेज पर जाने के बाद आपको Proceed For E – Mudra का ऑप्शन देखने को मिलेगा।
Step-3. जिस लिंक पर आपको क्लिक कर देना है।
Step-4. उस के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
Step-5. जिस पेज पर बैंक के द्वारा दिए गए दिशा – निर्देशो को ध्यानपूर्वक पढ़ कर, सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना हैं।
Step-5. उसके बाद आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा –
Step-6. अब उस पेज पर आने के बाद आवेदको को अपना मोबाइल नंबर, SBI Mudra Loan Online Apply 2022 और साथ जितने रुपयो का लोन प्राप्त करना चाहते है उसे आपको दर्ज करना होगा।
Step-7. ध्यानपूर्वक सारी डिटेल्स को भर देने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
Step-8. उसके बाद आपके सामने फिर एक नया पेज खुलेगा।
Step-9. उस पेज पर मांगे जाने वाली सारी डिटेल्स को ध्यानपूर्वक भर कर, मांगे जाने वाले दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड कर दें।
Step-10. उस के बाद आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा जिस पेज पर आपको अपनी जानकारीयो को एक बार पुन जांच लेना होगा।
Step-11. अब फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। उसके बाद आपके सामने इसका बधाईपूर्ण पेज खुलेगा।
जिसे आप प्रूफ के लिए प्रिंट भी निकाल सकते हैं।
इस प्रकार आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करके मात्र 5 मिनट में लोन पा सकते हैं।
Important Links
Apply Instant Loan | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
Official Website | Click Here |
FAQ’s – SBI E Mudra Loan Online Apply 2022
Is Mudra loan available in SBI?
Existing SBI savings and current account holding customers can now apply for the SBI Mudra loan online. Loan applications for up to Rs. 50,000 can be submitted on the SBI e-Mudra portal – https://emudra.sbi.co.in:8044/emudra.
Can Mudra loan be applied online?
Mudra loans under Pradhan Mantri Mudra Yojana (PMMY) can be availed of from nearby branch office of a bank, NBFC, MFIs etc. Borrowers can also now file online application for MUDRA loans on Udyamimitra portal (www.udyamimitra.in).
What is the interest of 50000 in Mudra loan?Kishore Mudra Yojana 50,000 to Rs. 5 lakh at the Mudra interest rate decided by the lending institution in question. In Kishore Mudra Yojana, the interest rate may range from 8.60% to 11.15% or more and is based on the scheme’s guidelines and your credit history