वर्तमान का समय धीरे-धीरे महंगाई की ओर बढ़ता चला जा रहा है ऐसे में इस महंगाई का सबसे ज्यादा असर हम लोगों को पड़ रहा है जिनको अपना घर बनाना है उन्हें इस महंगाई वजह से बहुत सारे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है हालांकि अमीरों को महंगाई से कोई खास फर्क नहीं पड़ता है
https://www.youtube.com/@e7live
लोहे के दामों में पिछले कुछ दिनों से भारी गिरावट दर्ज की जा रही है आपको बता दें सीमेंट के दाम और लोहे के दाम काफी सस्ते हो चुके हैं और इस गिरावट का लोग काफी फायदा भी उठा रहे हैं
जानकारी के मुताबिक आपको हम बता दें महंगाई के जमाने में अब हर चीज महंगी होती चली जा रही है लेकिन इसी बीच एक बड़ी राहत की बात सामने आई है कि लोहे व सीमेंट के दाम मुंह के बल गिरते हुए दिख रहे हैं एक वक्त था कि लोहे व सीमेंट के दाम आसमान छू रहे थे लेकिन अब यही घटते जा रहे हैं
आपको बता दें कि इस वक्त एक बोरी सीमेंट की कीमत₹340 से लेकर ₹380 तक है सीमेंट में अलग-अलग कंपनी इसकी अलग अलग वैरायटी की सीमेंट आती है जिनमें यह सबसे सस्ती सीमेंट है और सबसे महंगी सीमेंट की बात करें तो वह ₹410 से लेकर ₹455 तक मिल रही है
वही बात करें सरिया की तो ₹3700 से लेकर ₹3800 प्रति क्विंटल के बीच सरिया की कीमत है वही आज परियों की कीमत में बढ़त देखी गई है जो अब ₹4300 से लेकर ₹4400 तक पहुंच गई है इसी तरह हम ब्रांडेड सरिया सरिया की बात करें तो यह है ₹4200 से लेकर ₹4700 प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है वही सरिया 99500 रुपए प्रति टन पहुंच गया है