Jio का सबसे तगड़ा 231 रुपये का प्लान, 11 महीने जितनी मर्जी करें बातें, नहीं कटेगा फोन, SMS और डेटा भी मुफ्त - STB Exam

Jio का सबसे तगड़ा 231 रुपये का प्लान, 11 महीने जितनी मर्जी करें बातें, नहीं कटेगा फोन, SMS और डेटा भी मुफ्त

Reliance Jio Annual Plan: रिलायंस जियो अपनी ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सालाना प्लान लेकर आता रहता है। जियो का लंबी वैलिडिटी के प्लान में एक 2545 रुपये का प्लान है जिसमें 336 दिनों यानी करीब 11 महीने 6 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉल, डेटा प्लान और मुफ्त मैसेज की सर्विस भी मिलती है

 

Reliance Jio Annual Plan: रिलायंस जियो अपनी ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सालाना प्लान लेकर आता रहता है। जियो का लंबी वैलिडिटी के प्लान में एक 2545 रुपये का प्लान है जिसमें 336 दिनों यानी करीब 11 महीने 6 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉल, डेटा प्लान और मुफ्त मैसेज की सर्विस भी मिलती है। अगर आप भी लंबे समय का सस्ता प्लान तलाश रहे हैं तो जियो आपको अच्छा प्लान ऑफर कर रही है।

Join Telegram Group

हमारे WhatsApp Group मे जुड़े👉 Join Now

हमारे Telegram Group मे जुड़े👉 Join Now

Jio का ये खास प्लान, 395 रुपये में 3 माह की वैधता, मिलेगा फ्री Data और Calling का लुत्फ

रिलायंस जिया का 2545 रुपये का प्लान (Reliance Jio Rupees 2545 Plan)

ये प्लान जियो के सालाना प्लान की गिनती में आता है। Jio के 2545 रुपये वाले प्लान में 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्रीपेड प्लान में रोजाना 1.5GB डेटा मिलता है। यानी, आपको इस प्लान में कुल मिलाकर 504GB डेटा मिलता है। अगर कॉलिंग की बात की जाए तो इस प्लान में जियों के ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इस प्लान में रोजाना 100 एसएमएस मुफ्त मिलते हैं। अगर इस प्लान के अन्य फायदों की बात की जाए तो प्लान में आपको JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud समेत Jio ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

ये भी पढ़े :-  जिओ लाया दीपावली ऑफर, 15 दिनों का हाई स्पीड इंटरनेट फ्री दे रही है जिओ कंपनी, जल्दी से उठाएं फायदा

जियो के 2545 वाले प्लान का मंथली खर्च

जियो के 2,545 रुपये के प्लान का मथंली यानी हर महीने का खर्च देखे तो इस प्लान का आपके हर महीने का खर्च करीब 231 रुपये आएगा। ग्राहकों को 231 रुपये मंथली खर्च में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सर्विस 11 महीने 6 दिन तक मिलेगी। यानी, आप जिनती मर्जी बातें कर सकते हैं और आपको फोन कभी भी नहीं कटेगा।

Jio Vs Airtel Plan: 300 रुपये से कम में एयरटेल और जियो दोनों ऑफर करते हैं प्लान, जानें किसका सबसे बेहतर?

ये है पैसा वसूल प्लान

जियो के 2,524 रुपये के प्लान में रोजाना 100 SMS मुफ्त मिलते हैं। साथ ही jio ऐप्स का फ्री एक्सेस मिल रहा है। जो भी लोग लंबे समय तक अपनी सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं, उनके लिए ये प्लान बेस्ट प्लान रहने वाला है। ये प्लान एक बार रिचार्ज कराने पर आपको महंगा या बजट से बाहर लग सकता है लेकिन अगर इसके फायदों की बात की जाए तो ये पैसा वसूल प्लान है। ये आपके मंथली रिचार्ज प्लान की तुलना में काफी किफायती है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *