NEET PG 2023: जल्द जारी होगा परिणाम, यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
NEET PG 2023 Result: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) की ओर से नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET) PG 2023 के नतीजे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट यानी nbe.edu.in पर जारी किए जाने की उम्मीद है। रिजल्ट ल
NEET PG 2023 Result: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) की ओर से नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET) PG 2023 के नतीजे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट यानी nbe.edu.in पर जारी किए जाने की उम्मीद है। रिजल्ट लिंक एक्टिव हो जाने के बाद जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट से परिणाम चेक कर सकते हैं।
इस साल यह परीक्षा 5 मार्च को 277 शहरों में आयोजित की गई थी। हालांकि, रिजल्ट की तारीख कोले कर NBE की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
इस साल , 2.9 लाख से अधिक आवेदक परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं। जो उम्मीदवार NEET PG में सफल होते हैं, उन्हें MD/MS/PG Diploma और पोस्ट MBBS DNB कोर्सेज में दाखिला लेने का मौका मिलेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद चयनित आवेदक फाइनल एडमिशन प्रोसेस को पूरा करने के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ सकेंगे।
बता दें, रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा। ऐसे में उम्मीदवार किसी भी अंतिम-मिनट की भीड़ और देरी से बचने के लिए आवेदन संख्या, जन्म तिथि और अन्य डिटेल्स जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल्स तैयार रखें, ताकि समय पर परिणाम चेक कर सके।
NEET PG 2023: ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाना होगा।
स्टेप 2- होम पेज पर ” NEET PG 2023″ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- अब लॉगिन क्रेडेंशियल्स भरें।
स्टेप 4- रिजल्ट आपके सामने होगा।
स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लीजिए।