Mustard oil Rate Today (6th January 2022) : सरसों के तेल की कीमत में आई गिरावट, लोगों को मिली बड़ी राहत, जानिए क्या है ताजा भाव
Mustard oil Rate Today : पिछले साल की तुलना में सरसों के तेल के दाम में भारी गिरावट देखन को मिल रही है। 2021 में जहां सरसों के तेल के भाव अपने उच्चतम रेट 200 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए थे। वहीं, नए साल 2022 के छठे दिन सरसों के तेल के रेट 164 रुपये प्रति लीटर पर खुले हैं। इस तरह सरसों का तेल 36 रुपये तक सस्ता हो गया है।
यह भी पढ़ें- Mustard Oil Rate Today : सरसों तेल एक बार फिर हुआ महंगा, जानें आज के भाव
Mustard Oil Rate Today Ghaziabad
Mustard oil Rate Today Rate की बात करें तो यूपी के विभिन्न शहरों में सरसों के तेल के भाव का अंतर अब ज्यादा नहीं है। 6 जनवरी को जहां गाजियाबाद में सरसों का तेल अपने अधिकतम स्तर 171 रुपये प्रति लीटर पर खुला है। वहीं 5 जनवरी 2022 को गाेंंडा में सरसों का तेल 181 रुपये था। जबकि गोंडा में ही 4 जनवरी को सरसों का तेल 182.50 रुपये दर्ज किया गया था। इसी तरह शाहजहांपुर में 3 जनवरी को 150 रुपये, 2 जनवरी गाेंडा में 182 रुपये, गोंडा में 1 जनवरी को 182.50 रुपये तो पिछले साल 31 दिसंबर 2021 को अंतिम दिन गाजियाबाद में 171 रुपये पर ही बंद हुआ था।
Mustard Oil Rate Today Shahjahanpur
Mustard oil Rate Today Rate के न्यूनतम स्तर की बात की जाए तो उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों के वायदा बाजार में सरसों का तेल 150 रुपये प्रति लीटर के आसपास चल रहा है। 6 जनवरी को जहां शाहजहांपुर में सरसों का तेल 151 रुपये पर खुला है। वहीं पांच जनवरी को सबसे कम सरसों के तेल के रेट कासगंज में 140 रुपये था। जबकि 4 जनवरी को हाथरस में 143 रुपये था। इसी प्रकार 3 जनवरी को एटा में 145 रुपये, 2 जनवरी को अलीगढ़ में 145.50 रुपये, 1 जनवरी को हाथरस और मैनपुरी में 144 रुपये तो साल 2021 के अंतिम दिन 31 दिसंबर को अलीगढ़ में 145 रुपये प्रति लीटर था।
लंबे समय तक सरसों के तेल के भाव (mustard oil price) में जबरदस्त उबाल रहा था, लेकिन अब यह शांत हो चुका है. पिछले कुछ दिनों से निरंतर इसका भाव नीचे आ रहा है. उत्तर प्रदेश में अब सरसों तेल का थोक भाव 154 रुपये लीटर तक आ गया है. एक समय था जब सरसों के तेल 200 रुपये पार कर गया था. बिहार में भी अब सरसों के तेल का भाव कम होकर 175 रुपये लीटर हो गया है. Mustard oil Rate Today
सरसों तेल के रेट कम होने का प्रमुख कारण सरसों के भाव में कमी और तेल की मांग में नरमी आना है. उत्तर भारत में सरसों तेल की खपत ज्यादा होती है. वहीं, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल महाराष्ट्र और गुजरात में सूरजमुखी, सोयाबीन, बिनौला, मूंगफली जैसे अन्य तेलों की अधिक खपत है. भावों में बेतहाशा बढ़ोतरी होने से भी सरसों तेल की मांग कम हुई है. Mustard oil Rate Today
यह हैं ताजा भाव
कमोडिटीऑनलाइन डॉट कॉम के अनुसार, उत्तर प्रदेश में गुरुवार 1 सितंबर को सरसों तेल का भाव 154 रुपये प्रति लीटर है. कल 31 अगस्त को भी उत्तर प्रदेश में सरसों तेल का दाम 171 रुपये लीटर था. यानि आज सरसों तेल का रेट कम हुआ है. कुछ महीने पहले सरसों के तेल के दाम 210 रुपये तक पहुंच गए थे.
सरसों के भाव भी हुए कम
देश में पिछले कुछ समय से सरसों के दाम भी कम हुए हैं. एक बार 8 हजार रुपये क्विंटल को पार कर चुके सरसों के रेट अब 6000-6500 रुपये के दायरे में चल रहे हैं. उत्तर प्रदेश सरसों का भाव 6100 रुपये क्विंटल है. वहीं हरियाणा में सरसों का एवरेट रेट 5750 रुपये क्विंटल है. इसी तरह मध्यप्रदेश में भी सरसों 6000 रुपये क्विंटल तक बिक रही है. Mustard oil Rate Today