LPG Cylinder Price: एक पुरानी कहावत है की दरिया में अगर कोई डूब रहा है तो उसे तिनके का ही सहारा बचा लेता है। यह कहावत हमारी इस खबर पर सौ फीसदी सच बैठ रही है, क्योंकि इन दिनों पूरे देशभर में महंगाई चरम पर है, जिसके चलते पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ एलपीजी सिलेंडर की कीमतें भी बेलगाम हैं।
गैस सिलेंडर की कीमत अधिक होने से आम लोगों की जेब का दम निकल रहा है, रसोई का बजट भी बिगड़ गया है। गरीबी श्रेणी में जीवन यापन करने वाले लोग तो खाना बनाने में लकड़ी ईंधन का प्रयोग कर रहे हैं। इस बीच यह खबर एलपीजी सिलेंडर खरीदारों के लिए बहुत ही कीमती साबित होने जा रही है।
ये भी पढ़ें :- पेट्रोल एलपीजी के दामों में आज आई भारी गिरावट सभी शहरों का रेट जाने
आप अब सिलेंडर को करीब 350 रुपये सस्ते में खरीदने का सपना साकार कर सकते हैं। इन दिनों 750 रुपये वाला एलपीजी सिलेंडर मार्केट में धूम मचा रहा है। यह कंपोजिट सिलेंडर ने जो सरकार ने कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया है, जिसकी डिलीवरी अब बड़े शहरों में शुरू कर दी गई है।जानिए सामान्य सिलेंडर की कीमत
वर्तमान समय में भारत में सामान्य गैस सिलेंडर की कीमतें सातवें आसमान पर हैं। राष्ट्री राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो के सिलेंडर के दाम 1053 रुपये दर्ज किये जे रहे हैं। बाकी कुछ शहरों में तो इसकी कीमत 1100 रुपये तक देखने को मिल रही है। ऐसे में लोगों की सहूलियत के लिए सरकारी कंपनी इंडेन की तरफ से 750 रुपये में सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है। यह आपको सामान्य सिलेंडर से काफी सस्ते में मिल रहा है। खास बात यह है कि कंपोजिट सिलेंडर में मात्र 10 किलो गैस होती है, जिसे अकेला व्यक्ति उठाकर दूसरे स्थान तक ले जा सकता है। LPG Cylinder Price
List Download Now
एलपीजी गैस नई रेट सभी शहर का
• शहर प्राइस रुपए में
• लेह 1299
• आइजोल 1250
• श्रीनगर 1169
• पटना 1142.5
• कन्याकुमारी 1137
• अंडमान 1129
• रांची 1110.5
• शिमला 1097.5
• डिब्रूगढ़ 1095
• लखनऊ 1090.5
• उदयपुर 1048.5
• इंदौर 1081
• कोलकाता 1079
• देहरादून 1072
• चेन्नई 1068.5
• आगरा 1065.5
• चंडीगढ़ 1062.5
• विशाखापट्टनम 1061
• अहमदाबाद 1060
• भोपाल 1058.5
• जयपुर 1056.5
• बेंगलुरु 1055.5
• दिल्ली 1053
• मुंबई 1052.5
ध्यान दें :- बताई गई लेख का रेट ऊपर नीचे कभी भी हो सकता है इसलिए यह वेबसाइट किसी भी प्रकार की जिम्मेवार नहीं होगी ।