Indian Cricket News: सूर्यकुमार यादव तूफानी शतक जड़ने के बावजूद भी हो सकते है टीम इंडिया से बाहर, इस दिग्गज खिलाड़ी को मिल सकती है जगह, श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के अंतिम मैच में तूफानी शतक लगाने वाले सूर्यकुमार यादव वनडे टीम का भी हिस्सा हैं लेकिन उनकी जगह के लिए एक खिलाड़ी और दावेदारी ठोक रहा है. ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा जरूर सोच-विचार कर रहे होंगे.
हार्दिक की कप्तानी में 2023 की पहली सीरीज इंडिया के नाम
भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2023 की अपनी पहली सीरीज जीती. उसने धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की. राजकोट के एससीए स्टेडियम में शनिवार को खेला गया सीरीज का तीसरा और अंतिम टी20 मैच भारत ने 91 रनों के बड़े अंतर से जीता. अब रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया वनडे सीरीज खेलेगी जिसका आगाज 10 जनवरी से होना है.

सूर्यकुमार की जगह ले सकता है दिग्गज खिलाड़ी
धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा समेत कुछ सीनियर खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया गया था. अब सभी वनडे सीरीज के लिए टीम में वापसी करेंगे. भारतीय टीम अब गुवाहाटी पहुंच गई है जहां तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. केएल राहुल, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और श्रेयस अय्यर वनडे सीरीज के लिए टीम का हिस्सा हैं. टी20 सीरीज के अंतिम मैच में तूफानी शतक लगाने वाले सूर्यकुमार यादव भी वनडे टीम का हिस्सा हैं लेकिन उनकी जगह के लिए एक खिलाड़ी और दावेदारी ठोक रहा है.

राहुल द्रविड़ की वनडे टीम चयन के लिए बड़ी मुश्किलें
सूर्यकुमार यादव ने टी20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया. मुंबई के इस बल्लेबाज ने राजकोट टी20 में 112 रनों की पारी खेली. वह नंबर-4 पर बल्लेबाजी को उतरते हैं. वनडे में इसी नंबर पर उनके सामने एक और दावेदार है- श्रेयस अय्यर. श्रेयस ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया और बल्ले का कमाल दिखाया. अब टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा को गुवाहाटी वनडे के लिए प्लेइंग-11 चुनने में थोड़ी दिमागी कसरत करनी होगी. हालांकि सूर्यकुमार को बाहर करना फिलहाल असंभव लगता है.
श्रेयस अय्यर की वनडे में हो सकती है वापसी
मुंबई के रहने वाले 28 साल के श्रेयस अय्यर को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता है. उनके प्रदर्शन में निरंतरता नजर आती है. वह इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेले और दोनों ही मैचों में अर्धशतक जमाए. उन्होंने पहले टेस्ट मैच में 86 और दूसरे टेस्ट मैच में 87 और 29 रन बनाए. बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर वनडे में उन्होंने 82 रनों की शानदार पारी खेली.

भारतीय वनडे टीम श्रीलंका के लिए
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल , कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह.