Gold Ret Today: सोने की कीमत में गिरावट जारी आज चांदी के भाव में खरीदे सोना - STB Exam

Gold Ret Today: सोने की कीमत में गिरावट जारी आज चांदी के भाव में खरीदे सोना

Gold Price Today 15 February 2023: हम सभी जानते हैं कि शादी के सीजन आ चुकी है और अभी लगातार सोना चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव होते ही रहती है वहीं यदि आप सोने की खरीददारी करने का या सोने में निवेश (gold investment) करने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर है आप सभी इस पोस्ट को अंत तक पढ़े और सोना चांदी के ताजा भाव के बारे में संपूर्ण जानकारी दिया गया है जानकारी के लिए बता दें कि आज मध्य प्रदेश के सराफा बाजार  (Madhya Pradesh Gold Price Today) में सोने के दामों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. वही चांदी के (Silver Price Today) दमोह में थोड़ा चढ़ाव देखने को मिल रहा है तो अगर आप अभी सोना चांदी खरीदने का प्लान कर रहे तो यह पोस्ट आपके लिए है आप 1:00 तक हमारे साथ बने रहे हैं तो आइए जानते हैं विस्तार से सोना चांदी का क्या है आज का भाव

सोने के दामों में मामलू गिरावट (Bhopal Gold Price Today)
राजधानी भोपाल के सराफा बाजार में कल यानी मंगलवार को जो (22K Gold) 22 कैरेट सोना 53,430 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका, वो आज 53,330 रुपए  प्रति 10 ग्राम बिकेगा. वहीं यदि बात करें (24K Gold) 24 कैरेट सोने की तो जो सोना कल 56,100 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका, वो आज 56,000 रुपए प्रति 10 ग्राम बिकेगा. यानी कुल मिलाकर आज सोने चांदी के कीमतों में कमी देखने को मिली है.

Join Telegram Group

हमारे WhatsApp Group मे जुड़े👉 Join Now

हमारे Telegram Group मे जुड़े👉 Join Now

चांदी के दाम में उछाल (Bhopal Silver Price Today)
बैंक बाजार डॉट काम के अनुसार यदि बात करें चांदी कि तो जो चांदी राजधानी भोपाल के सराफा बाजार में मंगलवार को 72,000 प्रति किलोग्राम बिक रही थी वो आज 72,500 रुपए प्रति किलोग्राम बिकेगी. यानी कुल मिलाकर चांदी की कीमत में 500 रुपए का इजाफा देखने को मिला है.

ये भी पढ़े :-  बैंक से Personal Loan कैसे ले | Bank Se Loan Kaise Le ब्याज दर? सिर्फ 5 मिनट में पैसा आपके खाते में और ऐसे लोगों का लोन माफ

कैसे तय होते हैं सोने चांदी के दाम (Gold Silver Price Today)
भारत में सोने चांदी की कीमत वायदा बाजार की ट्रेडिंग के हिसाब से तय होती है. जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है. हालांकि, ये सेंट्रल प्राइज होता है. इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है और फिर उसको फुटकर विक्रेता गहनों में मेकिंग चर्ज लगाकर बेचता है.

22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है. इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *