Gold Price Update: फटाफट कर लें खरीदारी की तैयारी, सोना 1800 तो चांदी में 12000 रुपये की गिरावट - STB Exam

Gold Price Update: फटाफट कर लें खरीदारी की तैयारी, सोना 1800 तो चांदी में 12000 रुपये की गिरावट

Gold Price Update: अगर आप सोने-चांदी की खरीदारी का प्लान कर रहे हैं तो फटाफट इसकी खरीदारी कर ले। क्योंकि सोना अपने ऑलटाइम हाई से 1800 तो चांदी की कीमत में 12000 रुपये सस्ती मिल रही है।

Gold Price Update: देश में लग्न का सीजन जोरों पर है। ऐसे में अगर आप भी सोना, चांदी या फिर इसके गहने खरीदने का प्लान कर रहे है तो आपके लिए जरूरी खबर है। पिछले कई महीनों से सोने और चांदी के दाम में लगातार तेजी देखी जा रही है। हालांकि बीच-बीचे में सोने और चांदी के दाम थोड़े कम जरूर हो जाते हैं। लेकिन यह क्षणिक होता है। फिलहाल सोना 57000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 67000 रुपये प्रति किलो के मनोवैज्ञानिक स्तर आंकड़े के करीब बिक रहा है।

Join Telegram Group

शनिवार-रविवार को नहीं जारी होता है रेट

गौरतलब है कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। यानी अब सोने-चांदी का नया रेट सोमवार को जारी होगा। 

इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें दिन शुक्रवार को सोना (Gold Price Update) 559 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 57038 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 59 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के 57597  रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था

ये भी पढ़े :-  Old Note sell 5 Rupees : अगर आपके पास भी यह दुर्लभ नोट है तो मिलेंगे लाखों रुपए, इस तरह बेचे अपने पुराने नोट।

वहीं शुक्रवार को चांदी (Gold Price Update) की कीमत में नरमी दर्ज की गई। शु्क्रवार को चांदी 743 रुपये की गिरावट के साथ 66740 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी (Silver Rate) 33 रुपये की गिरावट के साथ 67483 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव

इस तेजी के बाद 24 कैरेट वाला सोना 559 रुपया सस्ता होकर 57038 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 556 रुपया सस्ता होकर 56810 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 512 रुपया सस्ता होकर 52247 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 419 रुपया सस्ता होकर 42779 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 327 रुपया सस्ता होकर 33367 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

ऑलटाइम हाई से सोना 1800 तो चांदी 13200 रुपये मिल रही है सस्ती

इस गिरावट के बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से 1844 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले सोने ने 2 फरवरी 2022 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस दिन सोना 58882 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 13240 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

ये भी पढ़े :-  IPL 2023: रवींद्र जडेजा चेन्नई सुपरकिंग्स से हुआ बाहर देखे New Update, एमएस धोनी ने लगाया वीटो!

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *