Gold Price Today: धनतेरस और दिवाली के शुभअवसर पर सोना व चांदी के दामों में एक बार फिर से भारी गिरावट सभी ग्राहकों को देखने को मिली हैं। अगर आप भी सोना व चांदी के नए दाम जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
Gold and Silver Price
स्वागत करते हैं आज कि इस पोस्ट में उन सभी भाई एवं बहनों का जो सोना व चांदी के जेबर या किसी और काम के लिए खरीदना चाहते हैं तो आज का हमारा यह पोस्ट आप लोगों के लिए ही है क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको सोना व चांदी के नए रेट के बारे में बताएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार सोना व चांदी के दामों में भारी गिरावट हुई हैं। कितने रुपये सोना व चांदी के दामों में गिरावट हुई हैं इसकी सम्पूर्ण जानकारी जानने के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ना जारी रखें।
Gold Silver Price Today
ताजा खबर से मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि आज सोना 123 रुपये की दर से सस्ता हुआ है, जबकि चांदी की कीमत में 590 रुपये की दर से कमी हुई है। इस अनुसार देखा जाए तो सोना के दाम में गिरावट होने के बाद सोना 51000 रुपये हो चुकी हैं, वहीं आपको बता दें कि चांदी 56000 रुपये तक पहुंच चुकी है। इसके साथ ही सोना ऑलटाइम हाई से करीब 5800 रुपये प्रति 10 ग्राम तथा चांदी करीब 24500 रुपये प्रति किलो की दर से भी ज्यादा सस्ता मिल रही है।
IBJA पर सोना और चांदी कि क्या कीमत हैं?
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) के आधिकारिक बेवसाइट के अनुसार दीपावली व धनतेरस से पहले मार्केट सोना (Gold Price Update) 123 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 50315 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर अभी मार्केट में मिल रहीं हैं। वहीं इससे पहले सप्ताह में अर्थात शुक्रवार के दिन सोना कि 431 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 50438 रुपये तक पहुंच चुकी थीं।
इसके अलावा अगर चांदी कि बात करें तो चांदी 590 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता होकर 55452 रुपये प्रति किलो के दर से अभी मार्केट में मिल रही हैं। जबकि शुक्रवार के दिन चांदी 1044 रुपये सस्ता होकर 56042 रुपये प्रति किलो पर पहुंच चुकी हैं।
चंडीगढ़ (Chandigarh Gold Silver Rate)
22ct Gold : Rs. 46610, 24ct Gold : Rs. 50830, Silver Price : Rs. 55300
जयपुर (Jaipur Gold Silver Rate)
22ct Gold : Rs. 46610, 24ct Gold : Rs. 50830, Silver Price : Rs. 55300
लखनऊ (Lucknow Gold Silver Rate)
22ct Gold : Rs. 46610, 24ct Gold : Rs. 50830, Silver Price : Rs. 55300
पटना (Patna Gold Silver Rate)
22ct Gold : Rs. 45490, 24ct Gold : Rs. 50710, Silver Price : Rs. 55300