मुख्यमंत्री कन्या उत्थान स्नातक
नमस्कार :- मुख्यमंत्री कन्या उत्थान स्नातक का पैसा जारी हो गया है! अगर आपको नहीं मिला है! तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर देखे! आपको सारी जानकारी इसी पोस्ट में मिल जाएगी! हम वो हर एक स्टेप को बताए हैं! जिससे आपको सारी जानकारी मिल जाए! तो आईये जानते हैं!
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान (Graduation)
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान स्नातक योजना की शुरुआत 2018 में ही की गई थी! और बिहार के मुख्यमंत्री जी श्री नीतीश कुमार जी ने इसकी घोषणा की थी! वैसे स्टूडेंट जो बिहार के मुख्य निवासी हैं! और बिहार की किसी भी यूनिवर्सिटी से स्नातक पास करते हैं! किसी भी सब्जेक्ट से वैसे विवाहित और अविवाहित छात्राओं को ₹25000 की प्रोत्साहन रुपए दिया जाता है! और इसके लिए कुछ नियम और शर्तें हैं जिसको पालन करना अनिवार्य है!
अन्यथा उनको पैसा नहीं दिया जाएगा! लेकिन आपको हम बता दें 31 अप्रैल 2021 के बाद जो छात्राएं बिहार के किसी भी इंवर्सिटी से स्नातक पास करते हैं! उन्हें 25000 से बढ़ाकर ₹50000 कर दिया गया! और यह राशि उन सभी छात्राओं को दी जाएगी! जो 31 अप्रैल 2021 के बाद स्नातक पास की है!
Note New form apply date aa gya click here
पैसा कब मिलेगा!
आपको बताते चलें के मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का पैसा वैसे स्टूडेंट जो पहले से फॉर्म फिल किए हुए हैं! उनके अकाउंट में पैसा आना चालू हो चुका है! और इस योजना के लिए पहले ही शिक्षा विभाग के द्वारा पैसा जारी कर दी गई है! और जैसे-जैसे फॉर्म वेरीफाई होते जाएगा!
वैसे ही सभी छात्राओं के खाते में पैसा आना चालू हो जाएगा! और बिहार के शिक्षा शिक्षा विभाग ने 2021-22 के लिए कुल प्रोत्साहन राशि के लिए 593 cror रुपए जारी किए हैं! और ये राशि बहुत जल्द सभी के खाते में पैसा आ जाएगी!
Apply के कितने दिन बाद पैसा आता है!
अगर आप यह भी जाने के लिए चाहते हैं! फॉर्म अप्लाई करने के कितने बाद सभी छात्राओं के खाते में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की पैसा आना चालू हो जाती है! तो आपको हम बता दें फॉर्म 8 चरणों में वेरीफाई होती है! जिसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है! और यह सारी चरण पूरा होने के बाद ही आपके अकाउंट में पैसा आएगा! तो आइए जानते हैं हम यह स्टेप क्या है!
फॉर्म verify कैसे होता है!
1. Finalized verification
सबसे पहले आपका finalized verify किया जाता है! इस मे चेक किया जाता है! की जो छात्राएं आवेदन किए हैं! वो फ़ाइनल years (पार्ट 3) पास किए हैं! या नहीं ये यूनिवर्सिटी Verification का काम करते हैं! उसके बाद सही पाए जाने पर फॉर्म यहा से verify हो जाता है!
2. Adhar verification
उसके बाद आपका आधार कार्ड को चेक किया जाता है! की आपने जो आधार कार्ड दिए हैं! वो आधार कार्ड सही है! या नहीं (स्टूडेंट का) सही पाए जाने पर Verification हो जाता है! कुछ भी गलत रहने पे Reject कर दिया जाता है! उच्च शिक्षा विभाग
3. Roll number & subject verification
फिर आपने जो मार्क्स सीट लगाए हैं! उसका Verification किया जाता है! और इसमें रोल नंबर और मार्क्स सीट Verification होता है! और चेक किया जाता है! आप पास हैं! या नहीं ये काम यूनिवर्सिटी का ही है!
4. Account verification
आपको बता दें कि कि अकाउंट Verification का काम यूनिवर्सिटी का नहीं है! और ये शिक्षा विभाग के अधिकारियों के दुआरा वेरिफिकेशन किया जाता है! और आधार और account verification होता है! अगर आधार से लिंक नहीं है! या कुछ भी गलत पाया जाता है! तो रिजेक्ट कर दिया जाता है! और आपके स्टैटस मे शो करने लगेगा!
5. Level 2 verification
Level 2 verification का काम University के दुआरा किया जाता है! जिसमें Exam controller verify करते है! उसके बाद आगे भेज दिया जाता है! इसमें परिक्षा संबंधित चीजे चेक किया जाता है! जैसे Pending at Controller of Examination of your university for certificate verification लिखा रहेगा!
6. Level 3
Level 3 का काम University का ही है! और Level 2 verify होने के बाद आपका level 3 भी कुछ दिन के बाद Verification कर दिया जाता है!
7. Headquarter verification
Headquarter verification का काम उच्च शिक्षा विभाग का है! और ये पटना से किया जाता है! आपको बता दें कि ये काम यूनिवर्सिटी का नहीं है! Headquarter verify होने के बाद Payment मे चाला जाता है!
8. Payment मे निम्न बातों का ध्यान दिया जाता है!
जो खाता स्टूडेंट दिए हैं! वो वर्तमान में चालू है! या नहीं! पहले Payment मे no दिखेगा! फिर कुछ दिन के बाद in-prosess होगा! फिर yes in/ prosess दिखेगा! और लास्ट मे payment मे yes लिखेगा!
तो आपके Account मे पैसा कभी भी आ सकता है! और आप उमंग app पे चेक करते रहे! कुछ दिन आपके बैंक मे under processing मे रहता है! जैसे ही बैंक verify कर लेगे उसी समय आपके खाते में राशि आ जाएगी!
How To Form Reject
आपको बता दें कि कुछ गलती होने पे आपका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाता है! अगर फॉर्म reject हो जाता है! तो आप डरे नहीं! फिर से update कर दे! Reject होने के बाद आपके Registrar मोबाइल नंबर पे sms आएगा! या finalized मे no लिखा हुआ दिखेगा! तो आप update कर दे! और आगे फॉर्म verify हो जाएगा!
Not :- समय – समय पे update के लिए stb exam website को विजिट करते रहे! ताकि कोई भी अपडेट आए तो आपको वो जानकारी मिल जाए! और हमारे youtu.be चैनल को subscrib जरूर कर ले! वहा पे आपको लगातार update मिलेगी! और मेरे टेलीग्राम ग्रुप को जरूर जॉइन कर ले! और whatsaap ग्रुप को भी! नीचे लिंक दिया गया है!
New Form Apply | click here |
Chek Status | click here |
Student Login | click here |
Official Wbsite Link | click here |
pyment Status | click here |
Telegram | click here |
Whatsapp group | click here |