इग्नू से ग्रेुजएट इन लड़कियों को भी मिलेगा कन्या उत्थान योजना का लाभ, 50 हजार रुपये पाने का मौका - STB Exam

इग्नू से ग्रेुजएट इन लड़कियों को भी मिलेगा कन्या उत्थान योजना का लाभ, 50 हजार रुपये पाने का मौका

इग्नू बिहार केन्द्र से स्नातक पास करने वाली छात्राओं को भी कन्या उत्थान योजना का लाभ मिलेगा। इग्नू बिहार सेंटर से एक अप्रैल 2021 से 31 अक्टूबर 2022 के बीच 8000 छात्राओं ने ग्रेजुएशन पास की है।

इग्नू बिहार केन्द्र से स्नातक पास करने वाली छात्राओं को भी मुख्यमत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ मिलेगा। इग्नू बिहार सेंटर से एक अप्रैल 2021 से 31 अक्टूबर 2022 के बीच 8000 छात्राओं ने ग्रेजुएशन पास की है। इग्नू के वरीय क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अभिलाष नायक ने कहा कि इस योजना के लाभ के लिए सभी 8000

Join Telegram Group

हमारे WhatsApp Group मे जुड़े👉 Join Now

हमारे Telegram Group मे जुड़े👉 Join Now

छात्राओं का डाटा एनआइसी पर अपलोड कर दिया गया है। योजना का लाभ उन्हें ही मिलेगा, जिनका आधार कार्ड, बैंक खाता एवं आवासीय प्रमाण-पत्र बिहार का है। शीघ्र ही वेबसाइट medhasoft.bih.nic.in के माध्यम से आवेदन कर 50 हजार रुपये की राशि बिहार सरकार से प्राप्त कर सकते हैं।

योजना का लाभ उठाने की अंतिम तिथि 15 मार्च है। विशेष जानकारी के लिए इग्नू पटना के वेबसाइट rcpatna.ignou.ac.in पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

छात्राएं अपनी तैयारी बेहतर से करें, आर्थिक दिक्कतें ना हो, इसके लिए यह राशि दी जाती है। इसका फायदा होता है कि छात्राएं अपनी तैयारी अच्छे से कर पाती हैं। स्टडी मटेरियल खरीदने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होती है। -हरजोत कौर,निदेशिका, महिला-बाल विकास निगम

 

 

 

ये भी पढ़े :-  Inter scholarship 2021 का पैसा हुआ Release ! लिस्ट हुआ अभी-अभी जारी में नाम चेक करो !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *