BSNL: मार्किट में यूँ तो कई सारे टेलीकॉम कंपनी है. ये कंपनी ना सिर्फ लोगों को पसंद आ रही है बल्कि गदर मचाए हुए है. ये अपने ग्राहकों के लिए आये दिन नई नई सुविधा लेकर आते रहते है. ये कंपनी अपने ग्राहकों के लिए नए नए पैक और इंटरनेट की सुविधा को लाता रहता है. अगर आप भी डाटा के यूज़र है तो ये खबर आपके लिए है. ये आपके बहुत काम आ सकती है.
अभी हाल ही में बीएसएनएल भी आपके लिए एक बहुत ही बढ़िया प्लान लेकर आया है. इस प्लान से आपको बंपर फायदा होगा. सबसे ख़ुशी की बात तो ये है कि इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है. बीएसएनएल ने इसी साल 2022 के प्रीपेड प्लान में 75 GB का डेटा मिलेगा. असल में ये प्लान 300 दिन तक के लिए है.
जानिए क्या है प्लान में
बात अगर डेटा की हो तो आपको इसमें हर महीने 75 GB का डेटा मिलेगा.लेकिन यहाँ पर ध्यान देने वाली बात ये है कि अगर आपका डाटा खत्म हो गया तो इसके बाद इस डेटा की स्पीड 40 केबीपीएस हो जाएगी. आपको इसमें हर महीने 100 फ्री SMS भी मिलते है.
इस प्लान के अलावा आपको बीएसएनएल में 239 रुपए का भी प्लान मिल रहा है. इसमें आपको अनलिमिटेड वौइस् कालिंग और 10 रुपए का TALKTIME मिलेगा. साथ ही आपको इसमें रोज 2 GB डाटा मिलेगा और 100 SMS भी मिलते है.