एससी-एसटी छात्रवृत्ति योजना के लिए 48 करोड़ जारी
राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति मेधावृत्ति छात्रवृत्ति योजना के तहत 48 करोड़ रुपए जारी किया है। इस संबंध में अनुसूचित…
राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति मेधावृत्ति छात्रवृत्ति योजना के तहत 48 करोड़ रुपए जारी किया है। इस संबंध में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग ने आवंटन आदेश जारी कर दिया है। विभाग के सचिव देवेश सेहरा ने महालेखाकार को विधिवत सूचना भी दे दी है। इसमें 10 वीं पास छात्र-छात्राओं के लिए 27 करोड़ और इंटर पास छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति के लिए 21 करोड़ दिये गये हैं।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से 10 वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को वृत्तिका योजना के तहत 10 हजार, जबकि द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को 8 हजार दिये जाएंगे। इसी तरह इंटर की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को 15 हजार और द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को 10 हजार दिये जाएंगे।
