इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 की तैयारी गेसपेपर या गूगल से ना करें। Ncrt का Book से पढ़ाई करें। अभ्यर्थि गेसपेपर से पढ़कर उत्तर लिखने पर औसत अंक आने की संभावना है। यह सलाह हिन्दुस्तान कार्यालय में आयोजित इंटर टेली काउंसिलिंग के दौरान सोमवार को शिक्षक एमपी त्रिवेदी ने परीक्षार्थियों को दिए हैं । पटना वविद्याय के बॉटनी विभागाध्यक्ष एमपी त्रिवेदी की अनुसार इस बार जीव विज्ञान में प्रश्नों की संख्या बढ़ायी जायेगी। प्रो. त्रिवेदी ने कहा के वैकल्पिक प्रश्नों की संख्या 70 रह सकती है। वहीं लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों की संख्या भी बढ़ायी गयी है। लेकिन उत्तर उतने ही प्रश्न का देना होगा, जितना 2022 की परीक्षा में देना होता था । उन्होंने बताया कि सिलेबस में कोई कमी नहीं की गयी है।
केवल प्रश्नों की संख्या बढ़ायी गयी है। उन्होंने छात्रों को टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करने की सलाह दी है। और उन्होंने ने बताया कि अभ्यार्थी प्रैक्टिस सेटर से ज्यादा से ज्यादा करें और पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दें और मेहनत को जारी रखें और प्रीवियस ईयर के क्वेश्चन को प्रैक्टिस जरूर करते रहे अभ्यर्थी
Note :- बिहार बोर्ड के तमाम मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 2023 में देने वाले अभ्यार्थियों को सूचित किया जाता है हमारे वेबसाइट के माध्यम से आप सभी को लगातार माडल पेपर आप सभी को उपलब्ध कराया जा रहा है इस लिए आप सभी हमारे website के माध्यम से भी तैयारी कर सकते हैं
Question Bank. Download now
Model Paper. Download now
Objective question. Download now
syllabus Download now