Amitabh Bachchan ki Halat Hui Gambhir: वॉलीवुड के पुराने व सबसे बड़े सुपरस्टार अमिताभ बच्चन जी के स्वाथ्य को लेकर एक बहुत ही दुःखदुःख भरी खबर सामने निकल करर आ रही है। दुःख भरी खबर यह है कि सुपरस्टार अमिताभ बच्चन जी की हालत अभी के समय में गंभीर है वहीं आपको बता दें कि डॉक्टरों नेने उसे अस्पताल में तत्कालीन रूप से आराम की सलाह दी है। अभी के समय में अमिताभ बचन के क्या हालत हैं, कैसे यह दुर्घटना हुई इसकी पूरी जानकारी विस्तार सेसे जानने के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
Read Also – सभी शहर में फिर से लागू हुआ पेट्रोल डीजल के नए दाम देखे अपने शहर का लिस्ट
आपको जानकारी के लिए बता दें कि अभी के समय में कौन बनेगा करोड़पति का शूटिंग जोरों शोरों से चल रहा है, और जैसे कि हम सभी जानते हैं कि कौन बनेगा करोड़ पति का होस्ट वॉलीवुड के बहुत ही बड़े सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के द्वारा कौन बनेगा करोड़ पति का होस्ट करते हैं। कौन बनेगा करोड़पति के शूटिंग के दौरान जूतों में लगी कील के कारण पैर का नस कट गया है जिसके चलते बहुत ज्यादा blod गिरने लगा तत्कालिक रूप से अमिताभ बच्चन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं आपको बता दें कि अभी अभी हॉस्पिटल्स से यह खबर मिल रही हैं कि खून ज्यादा बहने के कारण उनकी हालत अभी बेहद ही गम्भीर हैं। Amitabh Bachan ki Halat Hui Gambhir
क्यों हुई अमिताभ बच्चन कि ऐसी हालत?
इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है कि वॉलीवुड के सहे नशा कहे जाने वाले सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने रविवार को बताया कि जूते में लगे किल के कारण उनके बाएं पैर की एक नस कट जाने के बाद उनकी हालत बहुत ज्यादा गम्भीर होने लगी जिसके कारण उन्हें हाल ही में एक अस्पताल पहुंचना पड़ा था। वहीं आपको बता दें कि अभी के समय में अमिताभ बच्चन 80 वर्ष के हुए बच्चन ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर यह जानकारी दी और कहा कि रक्तस्राव को नियंत्रित करने के लिए उनके पैर में टांके लगे हैं।घटना के बारे में अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘‘जूते में लगे धातु के एक टुकड़े ने मेरे बाएं पैर की नस काट दी। जब कट से खून लगातार बहने लगा तो समय पर स्टाफ और चिकित्सकों की एक टीम ने मेरी सहायता की। समय पर चिकित्सा सहायता मिलने से मेरा उपचार हो गया, हालांकि कुछ टांके लगाए गए हैं।’
आराम की सलाह
‘कौन बनेगा करोड़पति’ के होस्ट ने कहा कि चिकित्सकों ने उन्हें पैर पर दबाव न डालने, चलने या ट्रेडमिल तक पर भी नहीं चलने की सलाह दी थी. उन्होंने लिखा, ‘‘चिकित्सकों ने खड़े न होने, हिलने-डुलने, ट्रेडमिल पर चलने, घाव पर दबाव नहीं डालने को कहा!! कभी-कभी चरम की संतुष्टि अस्तित्व संबंधी सुख या दुख ला सकती है….’’ Amitabh Bachan ki Halat Hui Gambhir